

संदेश
उत्तराखण्ड शासन द्वारा समाज कल्याण विभाग के उपक्रम के रूप में
उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लि0 का गठन कम्पनी
एक्ट 1956 के अन्तर्गत 25 अक्टूबर 2001 को किया गया। निगम के
गठन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडी
जाति, सफाई कर्मचारियों तथा दिव्यांग व्यक्तियों के परिवारों के आर्थिक
उत्थान हेतु राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करना,
स्वयं की अशंपूजी से अंशपूजी ऋण उपलब्ध कराना तथा राष्ट्रीय निगमों
एवं बैकों के माध्यम से स्वःरोजगार हेतु मार्जिन मनी ऋण सुविधा उपलब्ध
कराना है। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम से पृथक
होकर बना यह निगम उत्तराखण्ड में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति
एवं दिव्यांग जनों के सामाजिक आर्थिक उन्नयन हेतु प्रयत्नशीन है।
उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा समाज के नैपथ्य में
रहने वाले व्यक्तियों के आर्थिक स्तर को बढ़ाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन तथा उक्त प्रशिक्षित व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
निगम की अधिकृत पूंजी रू. 20 करोड़ है। निगम की चुकता पूँजी रू0
18.50 करोड़ है। निगम के अंशधारक भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड
सरकार क्रमशः 49 तथा 51 प्रतिशत के अनुपात में है। निगम की
अंशपॅूजी, भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति हेतु दी जाने वाली विशेष
केन्द्रीय सहायता, राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, जनजातियों एवं
दिव्यांगों के कल्याणार्थ संचालित विशिष्ट येाजनाओं हेतु आवंटित धनराशि
है।इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति/जनजाति/दिव्यांग बेरोजगार व्यक्तियों को
जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रशिक्षण की योजनाओं का संचालन करना है।
मेरी शुभकामना है, कि आगामी वर्षो में उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम अपने उद्देश्यों में खरा उतरेगा।
अध्यक्ष
उत्तराखण्ड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम
Chairman |
Presently Dr. Sridhar Babu Addanki, IAS is working as Chairman of Bahuuddeshya Vitt Evam Vikas Nigam Limited and Secretary of Social Welfare Department Uttarakhand. |
![]() Managing Director |
Sh. Prakash Chandra is I.A.S officer of 2017 batch.
He is basically from the remote part of Uttarakhand, Kapkot Distt Bageshwar.
Having experience of 19th years administrative service in District Champawat,
Rudraprayag, Nainital, Almora and Udham Singh Nagar where he worked as Sub Divisional
Magistrate/ City Magistrate/Additional District Magistrate/Chief Development Officer. |
-
विज्ञप्ति :-
जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति) के अन्तर्गत इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रस्ताव आमंत्रण सूचना |उत्तराखण्ड बहुउददेशीय वित्त एवं विकास निगम, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में निवासरत दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण कार्य कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के सम्बन्ध में सूचना |
MINUTES OF PRE-BID MEETING HELD FOR ENGAGEMENT OF RESOURCE AGENCY FOR CAPACITY BUILDING & TECHNICAL SUPPORT IN SURVEY OF PERSONS WITH DISABILITIES IN UTTARAKHAND. संशोधित विज्ञप्ति दिनांक(29 जनवरी, 2025) :-
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना’’ के अन्तर्गत पी.आई.यू. में प्रोग्रामर सह समन्वयक पद पर आवेदन आमंत्रण सूचना | संशोधित विज्ञप्ति:-
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना’’ के अन्तर्गत पी.आई.यू. में प्रोग्रामर सह समन्वयक पद पर आवेदन आमंत्रण सूचना | संशोधित विज्ञप्ति:-
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना’’ के अन्तर्गत पी.आई.यू. में प्रोग्रामर सह समन्वयक पद पर आवेदन आमंत्रण सूचना | विज्ञप्ति:-
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना’’ के अन्तर्गत पी.आई.यू. में प्रोग्रामर सह समन्वयक पद पर आवेदन आमंत्रण सूचना |
- समाज कल्याण विभाग
- अनुसूचित जाति आयोग
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
- दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
- राष्ट्रीय जनजाति वित्त विकास निगम
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम
- राष्ट्रीय पिछड़ा वित्त विकास निगम
- उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ वित्त विकास निगम
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त विकास निगम